झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने किया सेफ्टी ऑडिट, व्यवस्था पर बिफरे - विजय साहू डीआरएम

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर की टीम के साथ टाटा से चांडिल सेक्शन का सेफ्टी ऑडिट किया. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि सीकेपी मंडल के सभी रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर लोहे की जाली लगाई जाएगी.

Chakradharpur Rail Division, Vijay Sahu DRM, Chandil Section, Tatanagar Rail Running Room, चक्रधरपुर रेल मंडल, विजय साहू डीआरएम, चांडिल सेक्शन, टाटानगर रेल रनिंग रूम
सेफ्टी ऑडिट के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम

By

Published : Mar 6, 2020, 11:40 PM IST

जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर की टीम के साथ टाटा से चांडिल सेक्शन का सेफ्टी ऑडिट किया. इस दौरान टीम टाटानगर रेल रनिंग रूम पहुंची और शौचालय के अलावा कई जगहों के व्यवस्था देख भड़क गए और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि सीकेपी मंडल के सभी रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर लोहे की जाली लगाई जाएगी. टाटानगर में नया रनिंग रूम बनाया जाएगा.

देखें पूरी खबर

सेफ्टी मापदंड की जांच
रेलवे स्टेशन और रेल क्षेत्र में सेफ्टी के मापदंड की जांच के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर की टीम के साथ टाटा से चांडिल सेक्शन का सेफ्टी ऑडिट किया है. इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. सेफ्टी ऑडिट के दौरान टीम टाटानगर चांडिल आदित्यपुर गम्हरिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर कई निर्णय लिए. जिसके तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी रेलवे क्रॉसिंग पर लोहे की जाली लगाने का निर्णय लिया गया, ताकि लोग नीचे से लाइन पर न जा सकें.

ये भी पढ़ें-दबोचा गया TPC उग्रवादी वासुदेव गंझू, लंबे समय से थी तलाश

थर्ड लाइन का काम तेजी से किया जा रहा

वहीं, गम्हरिया के रेलवे फाटक को बंद कर आवागमन के लिए बाइपास और अंडरग्राउंड रास्ता बनाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान टाटानगर रेल रनिंग रूम का निरीक्षण के दौरान डीआरएम शौचालय के अलावा अन्य कई जगहों की व्यवस्था को देख भड़क गए. डीआरएम ने बातचीत के दौरान बताया है कि टाटानगर में नया रनिंग रूम बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी भी कमी है, जिसे दूर करना है. लेकिन सेफ्टी में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. थर्ड लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details