झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में जल्द ही 140 km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन: DRM

साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में थर्ड लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम टाटानगर पहुंचे और टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

drm inspected tatanagar railway station in jamshedpur
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम

By

Published : Mar 6, 2021, 5:49 PM IST

जमशेदपुर:साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम चक्रधरपुर से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक जिस ट्रेन से आए, उसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे थी. टाटानगर में डीआरएम ने बताया कि पूर्व में इस लाइन पर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलती थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज स्टेशन की जांच के दौरान कोई कमी नहीं पाई गई है. उन्होंने कहा कि आगामी 20 दिन के अंदर 140 km प्रति घंटे की रफ्तार से इस पटरी पर ट्रेन दौड़ेगी. थर्ड लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है और गति तेज करने के काम में तेजी से बढ़ा जा रहा है.

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम

ये भी पढ़े-साहिबगंज: सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की कवायद शुरू

तीसरी लाइन बिछाने का काम
साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में थर्ड लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही इस क्षेत्र में ट्रेन की गति बढ़ाई जाने के लिए रेल की पटरी और सभी तकनीकी संसाधनों को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी की जानकारी और अन्य कार्यों के निरीक्षण के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम चक्रधरपुर से ट्रेन के जरिए टाटानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि रास्ते में कहीं कोई परेशानी तो नहीं है.

टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को कोई परेशानी न हो और स्टेशन परिसर में जो व्यवस्थाएं हैं, उसे दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है.


चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि चक्रधरपुर से झाड़सुगड़ा के बीच 130km स्पीड की टेस्टिंग की गई है. चक्रधरपुर से टाटा के बीच अप डाउन दोनों दिशाओं में स्पीड की जांच की जा रही है. यह ट्रायल अभी किया गया है लेकिन उन्हें कहीं कोई कमी नहीं दिखी है. जल्द ही इस क्षेत्र में ट्रेन 140 km कि रफ्तार से दौड़ेगी.

लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन

डीआरएम ने बताया कि थर्ड लाइन बिछाने का काम तीव्र गति से किया जा रहा है. खड़गपुर से आदित्यपुर के बीच थर्ड लाइन का काम तीन महीने के अंदर पूरा हो जाएगा. डीआरएम ने बताया कि रेलवे का काम करने वाले जो भी ठेकेदार हैं, उन्हें जिम्मेदारी पूर्वक जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. काम में लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन लिया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details