जमशेदपुर:साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम चक्रधरपुर से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक जिस ट्रेन से आए, उसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे थी. टाटानगर में डीआरएम ने बताया कि पूर्व में इस लाइन पर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलती थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज स्टेशन की जांच के दौरान कोई कमी नहीं पाई गई है. उन्होंने कहा कि आगामी 20 दिन के अंदर 140 km प्रति घंटे की रफ्तार से इस पटरी पर ट्रेन दौड़ेगी. थर्ड लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है और गति तेज करने के काम में तेजी से बढ़ा जा रहा है.
ये भी पढ़े-साहिबगंज: सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की कवायद शुरू
तीसरी लाइन बिछाने का काम
साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में थर्ड लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही इस क्षेत्र में ट्रेन की गति बढ़ाई जाने के लिए रेल की पटरी और सभी तकनीकी संसाधनों को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी की जानकारी और अन्य कार्यों के निरीक्षण के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम चक्रधरपुर से ट्रेन के जरिए टाटानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि रास्ते में कहीं कोई परेशानी तो नहीं है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण