जमशेदपुर: आम बजट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय ने आश्वासन का बजट बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट आम जनता के लिए निराशाजनक है. डॉ. अजय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 रुपए बढ़ाकर सरकार ने आम जनता को अतिरिक्त बोझ बढ़ा दी है.
बजट से आम जनता पर बढ़ा अतिरिक्त बोझ: डॉ. अजय कुमार - etv bharat jharkhand
एनडीए-2 की बजट पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इसे आश्वासन का बजट बताया है. अजय कुमार ने कहा कि इस बजट में ऐसी कोई खास बात नहीं है. जिस पर चर्चा की जा सके. रोजगार के लिए इस बजट में चर्चा नहीं की गई. जीएसटी का कलेक्शन भी पहले की तरह नहीं है.
अजय कुमार ने कहा कि इस बजट में ऐसी कोई खास बात नहीं है. जिस पर चर्चा की जा सके. रोजगार के लिए इस बजट में चर्चा नहीं की गई. जीएसटी का कलेक्शन भी पहले की तरह नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि सेक्टर, उद्योग सेक्टर या सर्विस सेक्टर इन क्षेत्रों में सरकार ने बजट के क्या प्रावधान किए हैं उस पर कोई पॉजिटिव न्यूज नहीं है.
अजय कुमार ने कहा कि पहले उनके द्वारा कहा जाता था कि 2019 तक सब कुछ ठीक हो जाएगा और अब कह रहे हैं कि 2030 तक सब कुछ ठीक होगा. उन्होंने कहा कि कब तक लोगों को एनडीए की सरकार आश्वासन देती रहेगी. डॉ. अजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सकारात्मक विचार का काम करती है. इस बजट में स्वास्थ्य सेक्टर में भी कुछ खास नहीं है. इसलिए कहा जाए यह बजट पूरी तरह निराशावादी है.