झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जमशेदपुर में डॉ. अजय कुमार ने कहा- नहीं लड़ूंगा इस बार चुनाव

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.

डॉ अजय कुमार

By

Published : Nov 11, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 9:49 AM IST

जमशेदपुर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने जमशेदपुर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों के साथ बैठक की. डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इस बार वो चुनाव नही लड़ेंगे. उन्होंने शिक्षित युवाओं को पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने की अपील की है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के संदर्भ में बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार वो चुनाव नहीं लड़ेंगे, संगठन को मजबूत करेंगे. अपने बदलते राजनैतिक सफर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा एक अच्छी पार्टी है, लेकिन राष्ट्रीय हित को देखते हुए वो कांग्रेस में शामिल हुए. हालांकि वहां एक बाहुबली पार्टी को पॉकेट में रखना चाहता है और चलाना चाहता है, जिसके कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 18 नवंबर तक होगा नॉमिनेशन

उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षित युवा आम आदमी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़े. बिना धन और पैरवी के वो उन्हें टिकट देंगे. डॉ. अजय कुमार ने कहा कि झारखंड में वर्तमान में हो रहे विधानसभा चुनाव में फेरबदल जारी है. इस बार रिजल्ट सबसे अलग आएगा.

डॉ अजय कुमार का अब तक का राजनीतिक सफर

  • 2011 में बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम में शामिल हुए और जमशेदपुर लोकसभा उपचुनाव में जीतकर सांसद बने
  • 2014 लोकसभा चुनाव हारने के बाद जेवीएम को छोड़ा
  • 2014 में कांग्रेस में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रवक्ता बने
  • 2017 में झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष बने
  • 2019 में कांग्रेस छोड़ केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हुए
Last Updated : Nov 11, 2019, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details