जमशेदपुर: झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. जमशेदपुर के सदर अस्पताल में डॉक्टर की टीम 24 घंटे अलर्ट है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गई है, उन्होंने अपील की है कि तबीयत खराब होने पर डरे नहीं, छुपाये नहीं, अस्पताल में आकर अपना जांच करायें.
झारखंड में कोरोना को लेकर 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद शहर में सन्नाटा देखने को मिल रहा है. वहीं स्वास्थ्य सेवा देने वाले डॉक्टर पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर पूरी तैयारी की गई है. अस्पताल के ओपीडी के अलावा डॉक्टर अपने-अपने चेंबर में तैनात हैं. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.