जमशेदपुर में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि, DC और SSP ने किया माल्यार्पण - भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि
महान स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिलवाणन ने बिरसा नगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
जमशेदपुरः महान स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिलवाणन ने बिरसा नगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का अदम्य साहस, समर्पण और बलिदान से हमें प्रेरणा लेना चाहिए और समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए. वरीय पुलिस अधीक्षक ने धरती आबा को नमन करते हुए कहा कि हम सभी के लिए इनका जीवन प्रेरणास्रोत है कि कैसे उन्होंने अपने अदम्य साहस के बल पर अंग्रेजों से लोहा लिया था.