जमशेदपुर: शहर के कई दिव्यांगों ने अपने पेंशन को लेकर उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त से पैसे नहीं मिलने के कारण हो रही अपनी परेशानी बताई. साथ ही उन्होंने उपायुक्त से रोजगार की भी मांग की. दिव्यांगों में बच्चे भी शामिल थे.
जमशेदपुर: दिव्यांगों ने DC से की मुलाकात, कहा- नहीं मिल रहा हैं पेंशन, जीना हो रहा है मुश्किल - jamshepur
शहर के कई दिव्यांगों ने अपने पेंशन को लेकर उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त से पैसे नहीं मिलने के कारण हो रही अपनी परेशानी बताई. साथ ही उन्होंने उपायुक्त से रोजगार की भी मांग की. दिव्यांगों में बच्चे भी शामिल थे.
जानकारी देते दिव्यांग
जानकारी देते दिव्यांग
दिव्यांगों ने बताया कि सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन की राशि मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण वो अपने दवा के साथ-साथ स्कूल में फीस नहीं भर पा रहे. उन्होंने उपायुक्त महोदय से मिलकर मांग की कि उनकी पेंशन की राशि जल्द से जल्द दी जाए.
वहीं, उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि उनकी सारी समस्याओं का हल शीघ्र कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने रोजगार को लेकर बायोडाटा जमा करने का निर्देश दिया है.