जमशेदपुर :वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए राज्य में लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन की अवधि में जिलों के समस्या के निष्पादन हेतु माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रांची में राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष(181) की स्थापना की गई है. वहीं जिला स्तर पर भी कोरोना नियंत्रण कक्ष कार्यरत है.
पूर्वी सिंहभूम में संचालित कोरोना नियंत्रण कक्ष(181) से प्राप्त समस्याओं के मॉनिटरिंग हेतु पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया किया है जो साकची थाना परिसर में कार्यरत है. इस टीम में डीआरडीए निदेशक श्रीमति अनिता सहाय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा और अन्य प्रतिनुयुक्त हैं. इस टीम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं जानकारियों पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के नागरिक जिन्हें खाने-पीने, चिकित्सीय सुविधा, विधि- व्यवस्था से जुड़ी समस्या हो या अन्य उशे राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष(181) के माध्यम से समस्याओं के निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है.