झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 18, 2020, 8:22 AM IST

ETV Bharat / city

DC की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, लिए गए कई निर्णय

जमशेदपुर में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई. बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और सफल संपादन को लेकर समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

District level coordination committee meeting
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

जमशेदपुरःडीसी सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई. बैठक में मनरेगा से संचालित योजनाओं और आवास योजना की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में डीसी ने योजनाओं के क्रियान्वयन और सफलतापूर्वक संपादन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों और संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश और सुझाव दिए गए.

ये भी पढ़ें-रांची: गांजा तस्कर गैंग के 9 आरोपियों को अदालत में किया गया पेश, झारखंड सहित कई राज्यों से जुड़े हैं तार

मनरेगा से संचालित योजनाओं को लेकर डीसी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के पांच गांवों में 5 योजना लेना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मनरेगा साइट का संबंधित पदाधिकारी औचक निरीक्षण करें और सभी योजनाओं में जिओ टैगिंग को प्राथमिकता दें. बैठक में निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता (मनरेगा) और अन्य पदाधिकारी समेत कर्मचारी उपस्थित थे.

बैठक में दिए गए अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

1. प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक दिन 250 मजदूरों का रोजगार सृजन सुनिश्चित करें, मनरेगा योजना का शत-प्रतिशत जिओ टैग सुनिश्चित करें.

2. महिला मजदूरों की भागीदारी 60 फीसदी तक करें.

3. वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 के मनरेगा योजनाओं को अगले 2 महीने में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 की योजनाओं को अगले 5 महीने में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया.

4. सभी सरकारी बिल्डिंग में रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की योजना लेने हेतु हुए 22 जुलाई तक सैंक्शन करा लें.

5. नाडेप, सोक पीट, वर्मी कंपोस्ट एवं कंपोजिट पीट की योजना को 22 जुलाई तक कार्यकारिणी से पारित कराते हुए 25 तक जियो टैगिंग करा लें उसके बाद 26 जुलाई से कार्य शुरू करें.

6. डीसी ने सुझाव दिया कि सभी चापाकल के पास सोक पिट का निर्माण करें.

7. जितने पुराने आवास का निर्माण अपूर्ण हैं, अगस्त तक पूर्ण करा लें.

8. जिन योजनाओं का निस्तारण किसी कारणवश नहीं हो सकता उसका उपयुक्त कारण बताते हुए सूचित करें.

9. प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सभी प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया. वहीं, कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को फोन करें और मनरेगा योजना से जोड़ें. इच्छुक प्रवासी मजदूर को 48 घंटे के अंदर रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

10. लंबित भुगतान की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्देश

1. प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण)- 2019-20 का आवास निर्माण कार्य नवंबर तक पूर्ण करें साथ ही वर्ष 2020-21 के आवास योजनाओं की कार्य प्रगति में तेजी लाएं.

2. अंबेडकर आवास का निर्माण कार्य अगस्त तक पूर्ण करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details