जमशेदपुर: उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में अयोजित की गई. उपायुक्त ने विशेषकर कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा के क्रम में स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी और जितने भी फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होंने वैक्सीन अब तक नहीं ली है वे वॉक इन मॉडयूल में बिना मैसेज का इंतजार किए वैक्सीन लेना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही अगले फेज के लिए सेशन साइट प्लान करने का भी निर्देश दिया गया. जिसमें 50 साल से ज्यादा आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है.
बैठक में जिला स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मौजूदा स्थिति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. जिले में टीकाकरण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, यक्ष्मा, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया, मच्छरदानी वितरण की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने उपयुक्त लाभुकों के बीच मच्छरदानी वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.