झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक ने 15 स्कूलों को भेजा कारण बताओ नोटिस, पढ़ें ये बड़ी वजह - जमशेदपुर में जिला शिक्षा अधीक्षक

निजी स्कूलों की ओर से फीस नहीं जमा करने के कारण बच्चों के परिजनों को स्कूल की ओर से नोटिस दिए जाने का मामला सामने आया है. ऐसे स्कूलों की शिकायत अभिभावकों की ओर से शिक्षा विभाग में की गई है. शिक्षा विभाग ने जांच कर करीब 15 निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

District Education Superintendent sent show cause notice to 15 schools in jamshedpur
जिला शिक्षा अधीक्षक ने 15 स्कूलों को भेजा कारण बताओ नोटिस

By

Published : Oct 18, 2020, 4:41 AM IST

जमशेदपुर: राज्य सरकार के आदेश के बावजूद शहर के कई निजी स्कूलों की ओर से फीस नहीं जमा करने के कारण बच्चों के परिजनों को स्कूल की ओर से नोटिस दिए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर कई अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को स्कूल की लिखित शिकायत की है. इस मामले को जिला शिक्षा विभाग ने गंभीरता पूर्वक लिया है. शिकायत पर विभाग की ओर से 15 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

देखें पूरी खबर

इस सबंध मे जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने आदेश निर्गत किया था कि निजी स्कूलों को लाॅकडाउन के समय सिर्फ टयूशन फीस लेनी है. फीस नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने को कहा गया. इसके बावजूद शिकायत मिल रही है कि कई स्कूलों ने फीस नहीं जमा करने के कारण बच्चों के परिजनों को नोटिस दिया.

ये भी पढ़ें-कोर्ट ने मांगा लालू यादव के चिकित्सकों से पूरी हेल्थ रिपोर्ट, न्यायालय के आदेश के बाद लालू यादव का कराया जाएगा जांच

ऐसे स्कूलों की शिकायत अभिभावकों की ओर से शिक्षा विभाग में की गई है. शिक्षा विभाग ने जांच कर करीब 15 निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य सरकार के आदेश का अगर कोई भी निजी स्कूल अवहेलना करेगा, तो ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details