जमशेदपुर: राज्य सरकार के आदेश के बावजूद शहर के कई निजी स्कूलों की ओर से फीस नहीं जमा करने के कारण बच्चों के परिजनों को स्कूल की ओर से नोटिस दिए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर कई अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को स्कूल की लिखित शिकायत की है. इस मामले को जिला शिक्षा विभाग ने गंभीरता पूर्वक लिया है. शिकायत पर विभाग की ओर से 15 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इस सबंध मे जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने आदेश निर्गत किया था कि निजी स्कूलों को लाॅकडाउन के समय सिर्फ टयूशन फीस लेनी है. फीस नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने को कहा गया. इसके बावजूद शिकायत मिल रही है कि कई स्कूलों ने फीस नहीं जमा करने के कारण बच्चों के परिजनों को नोटिस दिया.