जमशेदपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घोषित लॉकडाउन की अवधि में किसी नागरिक को कोई असुविधा न हो इस उद्देश्य से प्रशासन के स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
जमशेदपुरः ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर राशन पहुंचा रहा प्रशासन, लोगों की समस्याओं को हल करने का दिया भरोसा - राशन पहुंचा रहा जिला प्रशासन
इस कोरोना काल में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभा रहा है. सोमवार को प्रशासन ने घर-घर जाकर राशन दिया. इसके साथ ही उसके परिवार को जो भी समस्या है उसका निराकरण करने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया.
ये भी पढ़ें-रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील
इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केंदुआ ग्राम के बुरुडीह टोला के हिसी मार्डी और उनके परिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव द्वारा प्रखंड मुख्यालय में रिलीफ पैकेट प्रदान किया गया. इसके साथ ही उनके छोटे भाई कांद्रा मार्डी जो कि बोलने में सक्षम नहीं है उनके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उसे पेंशन लाभ से आच्छादित किया जाएगा इसके साथ ही उसके परिवार को जो भी समस्या हो उसका निराकरण करने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया.