जमशेदपुर: लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन हो इसे लेकर जिला प्रशासन ने जिले में दूसरे राज्य और जिले को जोड़ने वाले 12 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जहां हर आने जाने वालों पर पुलिस निगरानी कर रही है. यही नहीं हर चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग चेकनाका से भेजी गई रिर्पोट के आधार पर जिले में अभी तक 56,517 लोग आए गए हैं. प्रवेश करने वाले सभी लोगों की मेडिकल जांच की गई है और बाहर से आने वालों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-VVIP और माननीयों को नहीं मिल पाएगा AK-47 से लैश बॉडीगार्ड, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
वहीं, पांच मई तक प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की संख्या 53,057 थी और 6 मई को 896 समान्य नागरिक और 2562 मालवाहक और 3458 अन्य कार्यालय कर्मियों ने जिले में प्रवेश किया है.
वहीं, जिला सर्विलांस टीम ने 7420 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने के लिए कहा है. शहर में दुसरे जिला से जोड़ने वाले तीन चेकपोस्ट में दो मजिस्ट्रेट, एक सब इंस्पेक्टर सहित आठ जवानों को तीन अलग-अलग शिफ्ट में तैनात किया गया है.
कहां-कहां है मुख्य चेक पोस्ट
1.बहारागोड़ा - जगन्नाथपुर बंगाल रोड
2. बहारागोड़ा कालियाडीह -ओडिशा रोड
3. चाकुलिया बेंद सड़क
4. गुड़ाबांदा - गुड़ाबांदा पिकेट
5.पटमदा - कटिंग चौक बाकुंड़ा
6.पोटका -हल्दीपोखर चौक
7.पोटका - हाता चौक
8.मानगो नगर निगम -पारडीह
9.जमशेदपुर अक्षेस -दोमुहानी पुल
10.जमशेदपुर अक्षेस - आदित्यपुर टाल ब्रिज
11.जमशेदपुर अक्षेस -खरखाई पुलिस
12.घाटशिला -केशपुर चेक पोस्ट