जमशेदपुर: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एंट्री चेक पोस्ट बनाकर एहतियात बरती जा रही है. जिले के सभी एंट्री-पॉइंट चेक पोस्ट में 24 घंटे मेडिकल की टीम की प्रतिनियुक्त कर्मियों ने लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चेक पोस्ट पर हैंड सैनिटाइजर, खांसी और जुकाम के लिए टिशू पेपर, साबुन जिला प्रासाशन के तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले कुल तीन जगहों पर एंट्री चेकअप बनाया गया है.