जमशेदपुर: आंगनबाड़ी कर्मियों ने पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत बच्चों, बालिकाओं, गर्भवती और धात्रि माताओं के बीच सूखा राशन वितरित किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे शहर में आगामी 31 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं. इसी अवधि में आंगनबाड़ी केंद्र के नामांकित नौनिहाल के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया. वहीं, विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित तीन से छह वर्ष के बच्चों को पके हुए गर्म भोजन की जगह घर-घर जाकर सूखा राशन दिया गया. इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.