झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी संजय कुमार पहुंचे टाटानगर, कहा- रेलवे सुरक्षा बल की कमी जल्द होगी पूरी - जमशेदपुर में साउथ ईस्टर्न रेलवे

जमशेदपुर में साउथ ईस्टर्न रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी संजय कुमार पहली बार टाटानगर पहुंचे. डीआईजी ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ बैठक कर सुरक्षा से संबंधित कई जानकारी दी और कहा कि रेलवे सुरक्षा बल की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

डीआईजी सुरक्षा बल के जवानों को निर्देश देते हुए

By

Published : Aug 24, 2019, 9:11 PM IST

जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी पद पर पदस्थापित होने के बाद संजय कुमार पहली बार टाटानगर पहुंचे और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ बैठक की. इस बैठक में सुरक्षा से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए. डीआईजी ने जवानों से उनकी समस्याओं को सुना और डयूटी के संदर्भ में हो रहे बदलाव की जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

वहीं इस दौरान डीआईजी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य अनुशंधान की जानकारी भी ली. डीआईजी ने बताया है कि जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आरपीएफ में रिक्तियों को भरने का काम किया जा रहा है. जल्द ही सुरक्षा बल की कमी को दूर कर लिया जाएगा.

ये भी देखें- किराने की दुकान पर शराब बेचने के प्रस्ताव से महिला संगठन आक्रोशित, किया पुरजोर विरोध


रेल सम्पति और यात्रियों की सुरक्षा के लिए नियम लागू
डीआईजी संजय कुमार मिश्रा ने बताया है कि आरपीएफ द्वारा बहुत सारे बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. रेल सम्पति और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम लागू किए गए है. जिसकी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जवानों को सुरक्षा से सम्बंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जैसे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने की शिक्षा दी जा रही. वहीं आरपीएफ में रिक्तियों को भरने का काम भी किया जा रहा है और सुरक्षा बल की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

बहरहाल देश की सबसे बड़ी इकाई रेल की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवानों की बड़ी जिम्मेदारी है जिन्हें और मजबूत करने के लिए उन्हें नई तकनीकी जानकारी भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details