जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी(DIG) राजीव रंजन सिंह जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और उनके कार्यकाल में नशा के खिलाफ किये गए कार्यों के लिए टीम को सम्मानित किया. कोल्हान डीआइजी ने बताया कि नशा के खिलाफ बनाये गए टीम की तरफ से बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ-साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि अपराध कभी खत्म नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, CCTV से तस्करों की पहचान
पुलिस कर्मियों ने किया सराहनीय काम
कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह के रांची ट्रांसफर होने के बाद गुरुवार को उन्होंने एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कोल्हान के तीनों जिला को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया था. जिसके तहत गठित टास्क फोर्स की तरफ से हासिल की गई उपलब्धि के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कोल्हान को नक्सल और नशा मुक्त करना पहली प्राथमिकता रही है. अपने कार्यकाल के 14 माह के दौरान कोविड के बावजूद पुलिसकर्मियों ने काफी सराहनीय काम किया है.