जमशेदपुरः कोरोना के कहर के कारण राज्य सरकार के दिए गए आदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने पूर्वी सिंहभूम जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना के कारण होली खेलने की मनाही है, लोग अपने घरों में ही होली खेलें.
कोल्हान के डीआईजी ने होली को लेकर की मीटिंग, लोगों से गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील - jamshedpur news
होली पर्व को लेकर कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने जिले के एसएसपी, सिटी एसपी, एएसपी, समेत तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीआईजी ने लोगों से होली में गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सार्वजनिक रूप पर से होली मनाने पर रोक, रामनवमी और सरहुल पर नहीं निकलेगा जुलूस
होली पर्व के दौरान शहर में विधि व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शहर में 125 मजिस्ट्रेट और 2,047 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इस दौरान साकची स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम से कैमरे की जद से शहर के विधि व्यवस्था की निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के लिए भी पुलिस तैयार है. वहीं, डीआईजी ने कहा कि किसी भी आकस्मिक सूचना के लिए 100 नंबर पर डायल कर अपनी शिकायत बताएं, पुलिस हरसंभव मदद करेगी.