जमशेदपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने सोमवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित किए. जेइइ-एडवांस्ड की परीक्षा में जमशेदपुर के कदमा स्थित डीबीएमएस कॉलेज के छात्र कुमार देवेश ने बाजी मारी है.
जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा में जमशेदपुर के छात्रों ने एक बार फिर से जमशेदपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. जमशेदपुर के डीबीएमएस स्कूल के छात्र कुमार देवेश ने 339 अंक लाकर टॉपर का ताज हासिल किया है. देवेश को ऑल इंडिया रैंकिंग में 339 अंक हासिल हुआ है. देवेश डीबीएमएस स्कूल कदमा का छात्र है. देवेश के पिता संदीप अग्रवाल बिजनेसमैन और मां सीमा अग्रवाल हाउसवाइफ हैं. कुमार देवेश ने बताया की वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं और देश के बेहतर शिक्षण संस्थान कॉलेज में दाखिला लेकर जमशेदपुर का नाम देश में रौशन करना चाहते हैं. देवेश ने बताया कि जेइइ एडवांस की पढ़ाई के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. घंटे का हिसाब नहीं बल्कि सही दिशा में पढ़ाई करने से सफलता हासिल होती है.