झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेइइ-एडवांस्ड के नतीजे, देवेश को ऑल इंडिया रैंकिंग में 339 अंक हासिल - देवेश को ऑल इंडिया रैंकिंग में 339 अंक हासिल हुआ

जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा में जमशेदपुर के छात्रों ने एक बार फिर से जमशेदपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है. जमशेदपुर के डीबीएमएस स्कूल के छात्र कुमार देवेश ने 339 अंक लाकर टॉपर का ताज हासिल किया है. देवेश को ऑल इंडिया रैंकिंग में 339 अंक हासिल हुआ है.

devesh
देवेश

By

Published : Oct 5, 2020, 9:26 PM IST

जमशेदपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने सोमवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित किए. जेइइ-एडवांस्ड की परीक्षा में जमशेदपुर के कदमा स्थित डीबीएमएस कॉलेज के छात्र कुमार देवेश ने बाजी मारी है.


जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा में जमशेदपुर के छात्रों ने एक बार फिर से जमशेदपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. जमशेदपुर के डीबीएमएस स्कूल के छात्र कुमार देवेश ने 339 अंक लाकर टॉपर का ताज हासिल किया है. देवेश को ऑल इंडिया रैंकिंग में 339 अंक हासिल हुआ है. देवेश डीबीएमएस स्कूल कदमा का छात्र है. देवेश के पिता संदीप अग्रवाल बिजनेसमैन और मां सीमा अग्रवाल हाउसवाइफ हैं. कुमार देवेश ने बताया की वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं और देश के बेहतर शिक्षण संस्थान कॉलेज में दाखिला लेकर जमशेदपुर का नाम देश में रौशन करना चाहते हैं. देवेश ने बताया कि जेइइ एडवांस की पढ़ाई के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. घंटे का हिसाब नहीं बल्कि सही दिशा में पढ़ाई करने से सफलता हासिल होती है.

ये भी पढ़ें-रेल परिचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, सांसद संजय सेठ ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा

कुमार देवेश के बाद शहर की बिटिया सुप्रीति कुमारी है, मानगो डिमना रोड निवासी छात्रा ने परीक्षा में 393 रैंक हासिल किया है. सुप्रीति ने अपनी पढ़ाई राजेंद्र विद्यालय से पूरी की है. वहीं तीसरे नंबर पर 473 ऑल इंडिया रैंकिंग के साथ रुसिल वेंकटेश्वर है. जबकि चौथे नंबर पर विनायक श्रीवास्तव है, जिनको ऑल इंडिया 767 अंक हासिल हुआ है. विनायक साकची स्थित नारायणा आइआइटी एकेडमी के छात्र है. ऑल इंडिया रैंकिंग में 1386 रैंक हासिल कर टॉप पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले मयंक कुमार पांडा कदमा बीएच एरिया के रहने वाले है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details