झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उपायुक्त ने कहा-सब्जी बाजार पर कोई प्रतिबंध नहीं, खरीदारी करते समय सामाजिक दूरी बनाएं - उपायुक्त ने कहा-सब्जी बाजार पर कोई प्रतिबंध नहीं

देशभर में लॉकडाउन घोषित है. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किए हैं. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को हाट-बाजार और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस संबंध में नगर निकाय के पदाधिकारियों को सब्जी बाजार को सेनेटाइज्ड करने का भी निर्देश दिया गया.

बैठक करते उपायुक्त
बैठक करते उपायुक्त

By

Published : Apr 6, 2020, 9:14 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन घोषित है. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किए हैं. इसी क्रम में उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान अपने क्षेत्रों में अलग-अलग समय में निरीक्षण करने और लोगों को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिए.

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को हाट-बाजार और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस संबंध में नगर निकाय के पदाधिकारियों को सब्जी बाजार को सेनेटाइज्ड करने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के सर्विलांस टीम से संपर्क स्थापित कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने और प्रतिदिन का रिपोर्ट प्राप्त करने का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कोरोना से लड़ने को लेकर झारखंड सरकार के प्रयासों के बारे में दी जानकारी

इसके अलावा अन्य राज्यों और विदेश से आए लोगों के बीमार होने की सूचना कंट्रोल रूम के साथ सिविल सर्जन को अवश्य दें. जिससे त्वरित रूप से उस व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने पदाधिकारियों को कंट्रोल रूम से भी संपर्क करने का निर्देश दिया, कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त , जिला योजना पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सहित तीनों नगर निकाय के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details