जमशेदपुर: जिला परिवहन विभाग ने शहर के 87 पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस भेजा है. इन पेट्रोल पंपों में अभी तक प्रदूषण मापक यंत्र स्थापित नहीं किया गया है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि जिले में 128 पेट्रोल पंप हैं. लेकिन मात्र 41 पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण मापक यंत्र लगे हैं.
परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 87 पंप मालिकों ने अब तक प्रदूषण मापक यंत्र नहीं लगाया है. जबकि इन पेट्रोल पंप मालिकों को इसके लिए 30 अक्टूबर 2019 तक ही यह यंत्र स्थापित कर लेना था. इसलिए जिला परिवहन विभाग ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पंप मालिकों को नोटिस भेजा है.