जमशेदपुरः शहर के होटलों और रेस्टोरेंट को खोलने की मांग को लेकर होटल और रेस्टोरेंट ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया.
जमशेदपुर में होटल व्यवसाय खोलने की मांग, विधायक सरयू राय से मिले होटल और रेस्टोरेंट ऑनर - Hotel businessman meet MLA Saryu Rai
जमशेदपुर में होटलों और रेस्टोरेंट को खोलने की मांग को लेकर जिला के होटल और रेस्टोरेंट ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें-अभिभावकों को राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, ऑनलाइन क्लासेस चलने तक सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे स्कूल
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि लाॅकडाउन के कारण उनका व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हुआ है. सरकार ने इस मामले में कई चीजों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन झारखंड में होटल व्यवसाय खोलने की अभी तक अनुमति नहीं मिल रही है. जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हो रहा है. सभी लोगों ने कहा है कि अगर होटल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिले तो वे लोग होटल मे पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को तैयार है. एसोसिएशन ने विधायक सरयू राय से पहल करने की मांग की है. वे सरकार से बात कर होटल और रेस्टोरेंट खोलवाने की अनुमति प्रदान करें. वहीं विधायक सरयू राय ने भी इन लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में उसके साथ है. उन्होंने कहा कि हर सभंव कोशिश रहेगी कि इनकी समस्याओं का समाधान जल्द हो सके.