जमशेदपुर:जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में कुड़माली झुमुर सम्राट और झारखंड आंदोलनकारी विजय महतो को समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर उनके चर्चित झुमुर गीत की प्रस्तुति भी की गई.
श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने कहा कि विजय महतो ने क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से आंदोलन का बिगुल फूंका था. उन्हें सम्मान देना समाज का दायित्व है. समाज के लोगों ने मांग की है कि झुमुर सम्राट और झारखंड आंदोलनकारी विजय महतो को झारखंड स्थापना दिवस पर सरकार झारखण्ड रत्न से सम्मानित करें.