जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने कोलकाता जाकर गार्डनरीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसके मोहंती से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे संबंधित मांगों के संबंध में विचार विमर्श करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से टाटानगर से नई ट्रेन के परिचालन के साथ-साथ कई ट्रेनों की बोगी में वृद्धि की भी मांग की गई. यही नहीं टाटानगर स्टेशन को ए ग्रेड स्टेशन की दर्जा देने की भी मांग की गई.
इस संबंध में सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि उनके प्रयास से टाटा और रांची के बीच एक इंटरसिटी ट्रेन चलाया गया. लेकिन ट्रेन को पुरुलिया होकर जाने में यात्रियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और रांची जाने में काफी समय लगता है. इसलिए इस ट्रेन को चांडिल तिरूलडीह-मुरी के रास्ते चलाया जाए. ताकि यात्रियों के समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत हो. उन्होंने कहा कि टाटा-दानापुर का विस्तार बक्सर तक किया जाए. इसके अलावे साप्ताहिक गाड़ी शालीमार-गोरखपुर को सप्ताह में 2 दिन चलाया जाए. वहीं बिहार के भागलपुर और जयनगर के लिए भी टाटानगर से सीधी ट्रेन सेवा देने की मांग उन्होंने की है.