रामगढ़: गोला थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों के ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना चुके हैं. ग्रामीण सरकार से इन गांवों की जमीन अपने नाम से बंदोबस्त करने की मांग कर रहे हैं.
इस गांव के लोगों को आज भी नहीं मिली 'आजादी', वोट बहिष्कार का लिया फैसला - boycott of elections
रामगढ़ के कई गांवों में अब तक जमींदारी की प्रथा झलक रही है. जिससे लोगों को अपने हक का लाभ मिल पाना भी मुश्किल हो रहा. मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलन से परेशान ग्रामीणों ने अब वोट का मन बना लिया है.
जिले के कोरांबे पंचायत में आज भी जमींदारी प्रथा की झलक देखने को मिल जाएगी. यहां के मुंडारी खुटकटी जमींदार के पास 3 हजार 386 एकड़ जमीन है. इस जमीन पर लगभग 7 हजार 500 की आबादी है. ग्रामीण कई सालों से गांवों की जमीन अपने नाम से बंदोबस्त करने और राजस्व रसीद निर्गत करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जमीन उनके नाम से नहीं रहने के कारण वो कई सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. जिसके वह पिछड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है इसलिए वह वोट बहिष्कार करेंगे.
हालांकि जब इस मामले पर उपायुक्त बी राजेश्ववरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वोट बहिष्कार करना समस्या का समाधान नहीं है. वह जल्द ही सभी छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अगर इस बार मत का प्रयोग नहीं करेंगे तो फिर 5 साल तक यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा. इसलिए सबको चाहिए कि विकास की गति देने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.