जमशेदपुर:गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही लूथरस इंदवार की बुधवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद पुलिस लाइन में पदस्थापित कर्मियों ने उन्हें साकची स्थित एमजीएम अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया.
इलाज के दौरान मौत
मृत जवान मूल रूप से गुमला जिले के रहने वाले थे और तकरीबन 6 सालों से गोलमुरी पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम से ही जवान को स्वास्थ्य संबंधित शिकायत के बाद से उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.