झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस जवान की मौत, शव का होगा कोरोना जांच, मातम में परिवार

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में पदस्थापित जवान की बुधवार को मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जवान मूल रूप से गुमला जिले के रहने वाले थे.

By

Published : Sep 17, 2020, 2:49 AM IST

Death of policeman in jamshedpur, news of Mgm hospital jamshedpur, जमशेदपुर में पुलिस जवान की मौत, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल की खबरें
सिपाही लूथरस इंदवार (फाइल फोटो)

जमशेदपुर:गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही लूथरस इंदवार की बुधवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद पुलिस लाइन में पदस्थापित कर्मियों ने उन्हें साकची स्थित एमजीएम अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया.

इलाज के दौरान मौत

मृत जवान मूल रूप से गुमला जिले के रहने वाले थे और तकरीबन 6 सालों से गोलमुरी पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम से ही जवान को स्वास्थ्य संबंधित शिकायत के बाद से उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, चर्चित हत्याकांडों का खुलासा

होगा कोरोना जांच

फिलहाल, जवान के शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. जहां कोरोना की जांच होने के बाद ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details