जमशेदपुर: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. यह एक अप्रैल 2020 से प्रभावी होगी. पूर्व में यह 11 प्रतिशत मिलता, अब यह 14.9 प्रतिशत मिलेगा. 3.9 प्रतिशत डीए की वृद्धि स्टील वेज के कर्मचारियों के वेतन में हुई है. यह वृद्धि कर्मचारी अधिकतम बेसिक पर होगी.
टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ता 3.9% बढ़ा - टाटा स्टील
जमशेदपुर में टाटा स्टील में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारियों के लिए प्रत्येक तिमाही में महंगाई भत्ता में होने वाले रिवाइज में वृद्धि की गई है.
टाटा स्टील के कर्मचारियों के अच्छी खबर
वहीं, न्यू सीरिज (एनएस ग्रेड) के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता के तौर पर प्रत्येक प्वाइंट तीन रुपये मिलता है. उनके प्वाइंट में 99 प्वाइंट में वृद्धि की गई है. इस हिसाब से एनएस ग्रेड के प्रत्येक कर्मचारियों के वेतन में 297 रुपये की वृद्धि होगी. कोरोना और लॉकडाउन के इस दौर में डीए के बढ़ने से टाटा स्टील के कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है.