जमशेदपुर: शव की पहचान साकची स्थित ह्यूम पाईप रोड के रहने वाले श्याम नारायण के रुप में की गई है. वहीं, मृतक के परिवार ने घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचकर शव की पहचान की है.
स्वर्णरेखा नदी में शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी - death in jamshedpur
मानगो पुल के नीचे स्वर्णरेखा नदी में एक शव देखे जाने से इलाके मे सनसनी फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मानगो पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव निकाला.
स्वर्णरेखा नदी में शव बरामद
मृतक के परिजनों के मुताबिक श्याम नारायण मिर्गी बीमारी से ग्रसित था. शनिवार को वह घर से नहाकर बोल कर निकला था, लेकिन उसके बाद वह नहीं आया. आशंका लगाई जा रही है कि उसकी डूबने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है.