झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: नदी में तैरता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - जमशेदपुर का सिदगोड़ा थाना

जमशेदपुर के सिदगोडा थाना क्षेत्र के बागुननगर छठ घाट से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने की बात सामने आ रही है.

dead-body-of-youth-found-in-river-jamshedpur
नदी में तैरता मिला युवक का शव

By

Published : Oct 23, 2020, 2:19 PM IST

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर छठ घाट के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव नदी में तैरता हुआ बरामद किया गया है. युवक काले रंग की गंजी और नीला जींस पहने हुए था. सिदगोड़ा, बागुननगर, साकची थाना क्षेत्र के इलाके के लोग रोजाना नहाने इस नदी में नहाने आते हैं. शुक्रवार की सुबह जब कुछ युवक नदी में नहाने पहुंचे तभी मृतक युवक का शव पानी के ऊपर आ गया और नहा रहे युवकों को दिखा फिर आस पास लोगों की भीड़ लगने लगी.

ये भी पढ़ें:महागठबंधन की सरकार गिराने पर विधायक बंधु का पलटवार, कहा- मुंगेरी लाल के हसीन सपने

इसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक शव 2 से 3 दिन पुराना है, क्योंकि शव फूल चुका है और गलने के स्थिति में है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक के शरीर में खून की कुछ बूंदें दिख रही है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है की यह हत्या या आत्महत्या. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details