झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वर्णरेखा नदी से शादी का जोड़ा पहने महिला का मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - स्वर्णरेखा नदी से महिला का शव बरामद

जमशेदपुर में मानगो पुल के नीचे नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतका ने शादी का जोड़ा पहन रखा है. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Dead body of a Woman found from Swarnarekha river
महिला का शव बरामद

By

Published : Oct 25, 2020, 12:32 PM IST

जमशेदपुरः शहर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो पुल के नीचे नदी से रविवार की सुबह महिला का शव बरामद किया गया है. शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-1951 तक जनगणना प्रपत्र में था आदिवासी धर्म कोड, सरकार करे पहल: JMM

पुलिस के मुताबिक महिला के हाथों में लगी मेहंदी, हाथों में लिखा राजा रानी और चूड़ियां यह दर्शा रही हैं कि महिला की हाल ही में शादी हुई होगी. उसने लाल जोड़ा भी पहन रखा है पर महिला कौन है, क्या नाम है और घटना के पीछे क्या कारण हैं. इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. महिला की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार आज सुबह कुछ लोगों ने नदी में एक महिला का शव देखा, उसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं, पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ खास नहीं पता चल पाया. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details