जमशेदपुर: शहर में एक एएसआई की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. एएसआई का शव फंदे लटकता हुआ मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है
वीडियो में देखिए पूरी खबर पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना परिसर में, खाली पड़े क्वाटर में ASI याकुब आइंद का शव मिला है. उनका शव फंदे से लटकता हुआ मिला है. सूचना मिलते ही एसडीओ, बीडीओ और पुलिस निरीक्षक चाकुलिया थाना पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह जाट ने बताया कि चाकुलिया थाना के एएसआई याकुब आईंद ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. वो तनाव में रहते थे. इसी कारण आत्महत्या कर ली.
पुलिस के अनुसार एएसआई ने सुबह से ही लापता थे. दिनभर तलाश किया गया. बाहर कहीं पता नहीं चला, तो थाना परिसर में तलाशी की गयी, तब खाली पड़ी क्वाटर के बरामदे में फंदे से झूलता उनका शव मिला. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी, एसडीओ अमर कुमार, बीडीओ लेखराज नाग समेत कई अधिकारी पहुंचे. स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो को बुलाया गया. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को फंदे से उतारा गया. मामले की जांच पुलिस कर रही है.