जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार में डीसी रविशंकर शुक्ला ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के जरिए पूर्वी सिंहभूम में संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की. वहीं, समीक्षा के दौरान डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.
डीसी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के तहत चयनित गांव का निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि गांव में बिजली, पेयजल, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, कृषि पशुपालन के साथ ही ग्रामीणों के स्वरोजगार के लिए स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर सभी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को दें. वहीं, डीसी ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के तहत चयनित गांव में सूखा और गीला कचरा को प्रबंधन के जरिए व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं, इन गांवों में मनरेगा के तहत कन्वर्जन के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.