जमशेदपुर: जमशेदपुर सर्किट हाउस में जिल के उपायुक्त ने पूर्व मंत्री का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई. दरअसल, वे लोग सोशल डिटेंसिंग का उल्लंघन करते हुए और बिना मास्क पहने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का स्वागात करने पहुंचे थे. जिसे देख जिले के उपायुक्त भड़क गए और उन्होंने पहले तो उन्हें जमकर लताड़ा फिर उनसे अपील करते हुए गाइडलाइन पालने की सलाह दी.
इस दौरान उपायुक्त ने फटकार लगाते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपने परिवार के बारे में सोचिए और खुद स्वस्थ्य रहिये आप स्वस्थ्य रहेंगे तभी राजनीति भी कर सकेंगे. बता दें कि जमशेदपुर में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के सर्किट हाउस पहुंचने से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भीड़ लगाकर खड़े थे. इस दौरान जिला उपायुक्त सूरज कुमार की नजर उन पर पड़ी और उन्हें जमकर फटकार लगाई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आनन- फानन में इधर-उधर भागने लगे.