झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संदिग्धों की जांच में तेजी लाने को लेकर DC पहुंचे एमजीएम, लैब का किया निरीक्षण - MGM of Jamshedpur

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने सोमवार को एमजीएम कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासन ने मोबाइल में डॉक्टर्स को जांच में तेजी लाने से संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति करने का आश्वासन भी दिया.

investigation of Corona suspects
कोरोना संदिग्धों की जांच

By

Published : Apr 27, 2020, 8:32 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:04 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने एमजीएम कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब का औचक निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों के साथ विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीजों की जांच में तेजी लाने को लेकर उपायुक्त ने एमजीएम कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजिस्ट और प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

उल्लेखनीय है कि एमजीएम कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच अपेक्षा से काफी कम है. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि प्रतिदिन कम से कम 200 से 300 जांच हो. जिससे संदिग्ध संक्रमित लोगों की जांच जल्द से जल्द सुनिश्चित करायी जा सके, ताकि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संभावनाओं को तलाशा जा सके.

ये भी पढ़ें-धनबाद के इस पंचायत में झोपड़पट्टी में भूखा सोता है परिवार, मुखिया हैं बेखबर

जांच में तेजी लाने से कोरोना संदिग्धों की जांच जल्द से जल्द हो पाएगा. इसी क्रम में सोमवार को एमजीएम कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब का निरीक्षण किया गया और संबंधित डॉक्टर्स से विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये. जिला प्रशासन ने मोबाइल में डॉक्टर्स को जांच में तेजी लाने से संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति करने का आश्वासन भी दिया.

Last Updated : May 24, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details