जमशेदपुर: कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार ने शर्तों के आधार पर दुकान और कार्यालय खोलने निर्देश जारी किया है. वहीं, शत प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
उपायुक्त ने बैठक के दौरान खुदरा व्यापारियों के प्रतिनिधियों को कहा कि राज्य सरकार के जरिए दिए गए निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिन सेवा और वस्तुओं से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है, वह नियमों का पालन करते हुए उन्हीं दुकानों को खोले और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करें. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में सुबह 7 से रात 9 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिया.