झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: बाहर फंसे मजदूरों को लाने की कवायद तेज, डीसी ने की ओडिशा के अधिकारियों से बात

देश में लॉकडाउन 3.0 लागू कर दिया गया है. ऐसे में अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों को वापस लाने के लिए पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के डीसी ने ओडिशा के मयूरभंज जिले के डीसी और एसपी से बातचीत की.

dc, डीसी
निरीक्षण करते डीसी

By

Published : May 5, 2020, 11:55 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से लॉकडाउन की अवधि तीसरी बार बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय और भारत सरकार के आदेश को ध्यान में रखकर विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर और छात्र की वापसी के लिए पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित करने के लिए डीसी ने ओडिशा के मयूरभंज के डीसी के साथ बैठक की.

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल ने ओडिशा के मयूरभंज जिले के उपायुक्त और एसपी के साथ जामशोला बॉर्डर पर बैठक की. इस दौरान उन्होंने मजदूरों, छात्रों और लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की. वहीं संयुक्त रूप से बॉर्डर पर स्थापित चेक नाका का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-बंगलुरु से मजदूरों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने प्रति टिकट वसूले 900 रुपये

बता दें कि ओडिशा का मयूरभंज जिला पूर्वी सिंहभूम से सटा हुआ है, ओडिशा से पूर्वी सिंहभूम और झारखंड के मजदूरों और छात्रों के अलावा दोनों राज्यों में फंसे हुए लोगों की वापसी की तमाम पहलुओं पर बातचीत के माध्यम से समन्वय स्थापित की गई. जिससे लोगों की आवाजाही सुगमता से हो सके और कोरोना वायरस का संक्रमण भी ना फैले. बॉर्डर में आनेवाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details