जमशेदपुरः कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से लॉकडाउन की अवधि तीसरी बार बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय और भारत सरकार के आदेश को ध्यान में रखकर विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर और छात्र की वापसी के लिए पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित करने के लिए डीसी ने ओडिशा के मयूरभंज के डीसी के साथ बैठक की.
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल ने ओडिशा के मयूरभंज जिले के उपायुक्त और एसपी के साथ जामशोला बॉर्डर पर बैठक की. इस दौरान उन्होंने मजदूरों, छात्रों और लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की. वहीं संयुक्त रूप से बॉर्डर पर स्थापित चेक नाका का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.