झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः पेयजलापूर्ति और बिजली व्यवस्था को लेकर DC की बैठक, टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों संग हुई चर्चा - जमशेदपुर में पेयजलापूर्ति और बिजली व्यवस्था को लेकर डीसी की बैठक

जमशेदपुर में पेयजलापूर्ति और बिजली समस्या को लेकर टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने कई निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों का पानी और बिजली कनेक्शन वैध नहीं उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.

DC meeting on drinking water supply and electricity system
बैठक में शामिल लोग

By

Published : Jul 7, 2020, 9:38 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेयजलापूर्ति और बिजली समस्या को लेकर टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने सख्त आदेश दिया है कि अवैध पेयजल कनेक्शन के उपभोक्ता 20 जुलाई तक अपना कनेक्शन वैध करा लें अन्यथा उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को निर्देशित किया कि टाटा कंपनी के कर्मियों के सहयोग से 7 से 20 जुलाई तक अवैध पेयजल कनेक्शन का क्षेत्रवार सर्वे करा लें जिसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई 21 से 30 जुलाई तक करें. वहीं, बिजली के अवैध कनेक्शन के मुद्दे पर उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि 30 जुलाई तक उपभोक्ता वैध कनेक्शन ले लें नहीं तो 30 जुलाई के बाद उनका बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने हटिया डैम का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

बैठक में विभिन्न उद्योगों के श्रमिकों और अधिकारियों के मामले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए उचित कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा की गई. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर संक्रमित से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सहयोग अपेक्षित है. ऐसे में वे पूरी जानकारी अवश्य दें ताकि संभावित कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम लगायी जा सके. उन्होने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों में संक्रमित, उनके परिवारजन, साथ काम करने वाले और उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की क्या ट्रेवल हिस्ट्री रही है ये जरूर बतायें. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ डीएम एक्ट की सुसंगत धाराओं में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अपर अपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कृष्ण कुमार विशेष पदाधिकारी, टाटा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details