झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DC ने टीएमएच के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण, अस्पताल प्रबंधन को कहा शुक्रिया

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने टाटा मेन अस्पताल में कोविड-19 के इलाज के लिए विशेष तौर पर बनाए गए 540 बेड के आइसोलेशन और 67 बेड के सीसीयू वेंटिलेशन युक्त वार्ड का निरीक्षण किया.

DC inspects isolation
आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

By

Published : Apr 20, 2020, 8:54 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:49 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इस क्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने टाटा मेन अस्पताल में कोविड-19 के इलाज के लिए विशेष तौर पर बनाए गए 540 बेड के आइसोलेशन और 67 बेड के सीसीयू वेंटिलेशन युक्त वार्ड का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों को नहीं लाएगी सरकार, MHA के गाइडलाइन पर होगा अमल: रामेश्वर उरांव

टाटा मेन अस्पताल के डॉक्टर ने उपायुक्त को बताया कि कोविड-19 स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में इसे विकसित किया गया है. यहां सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध के इलाज के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है.

अस्पताल प्रबंधन का आभार-डीसी

वहीं कोविड-19 पॉजिटिव के डिलीवरी और डायलिसिस की भी अलग-अलग व्यवस्था की गई है. डॉक्टर ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित इलाज का टीएमएच से बिल्कुल अलग व्यवस्था की गई है. उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से टाटा मेन अस्पताल प्रबंधन के इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: क्या है कोरोना रेड जोन और ग्रीन जोन, जानने के लिए देखिए यह रिपोर्ट

इस बाबत उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं उपायुक्त ने रविवार को राष्ट्रीय धातु क्रम प्रयोगशाला का भी निरीक्षण कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की संभावनाओं की दृष्टि से किया. लेकिन निरीक्षण के दौरान एनएमएल के वैज्ञानिकों ने उपायुक्त को जानकारी दी की एनएमएल के प्रयोगशाला में कोरोना वायरस से संबंधित जांच संभव नहीं हो पाएगा. उपायुक्त ने एमजीएम कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग को ज्यादा से ज्यादा जांच करने का निर्देश दिया.

Last Updated : May 24, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details