झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DC ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, लोगों का जाना हालचाल - जमशेदपुर में डीसी ने सोशल डिस्टेंस पालन करने का दिया निर्देश

जमशेदपुर के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों का हालचाल जाना और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने का निर्देश दिया.

DC inspected Quarantine Center in Jamshedpur
जमशेदपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर का डीसी ने किया निरीक्षण

By

Published : Jun 10, 2020, 8:54 PM IST

जमशेदपुर: जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मुसाबनी प्रखंड के स्वासपुर स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया . इस क्रम में मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक को दिशा-निर्देश दिया गया.

उपायुक्त ने क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर तत्काल पदाधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान क्वॉरेंटाइन हुए व्यक्यिों को बताया कि यहां से डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में किसी से मिलना नहीं है, यहां तक की अपने परिवार वालों से भी दूरी बनाकर रखनी है. साथ ही सभी को आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया और समय-समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में भाजपा ने शुरू किया व्यक्तिगत संपर्क अभियान, मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे

वहीं, उपायुक्त ने कहा कि क्वॉरेंटाइन केंद्र में रहने वाले लोगों को बच्चों को दूध, फल और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने सीटीसी में पदस्थिापित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details