झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर में 4 कोरोना संक्रमित की पुष्टि, DC और SSP ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

By

Published : May 25, 2020, 4:17 PM IST

जमशेदपुर में चार कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही इन इलाकों में आवाजाही पूरी तरह से बाधित रखने का निर्देश दिया.

DC inspects Containment Zone area in Jamshedpur
DC inspects Containment Zone area in Jamshedpur

जमशेदपुर: शहरी क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह और सिदगोड़ा में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद उस क्षेत्र में जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्र चिन्हित कर बैरिकेडिंग कर दिया है.

बता दें कि बारीडीह से 3 और सिदगोड़ा से 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. वहीं, सभी संक्रमित का ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाला जा रहा है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिलवाणन ने कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.

उपायुक्त ने बताया कि सरकार के जरिए दिए गए निर्देशों के आलोक में प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र में मेडिकल टीम घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जांच करेगी. साथ ही कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त वालंटियर के माध्यम से अनुरूप कंटेनमेंट क्षेत्र में घर-घर राशन पहुंचाया जायएगा. इस क्षेत्र में आवाजाही पूर्णत वर्जित रहेगी.

ये भी पढ़ें- धनबाद में फिर मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, मुंबई से आने वालों पर विशेष नजर

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा की काफी पुख़्ता व्यवस्था की गई है. कंटेनमेंट क्षेत्र में फोर्स और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. कंटेनमेंट जोन के सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. साथ ही संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर कंटेनमेंट क्षेत्र में सेनेटाइजेशन भी नियमित कराया जाता रहेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details