जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के प्रति राज्य में लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन की अवधि में जिलेवासियों को भोजन संबंधी कोई परेशानी ना हो इस उद्देश्य से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला प्रखंड और पंचायतों का भ्रमण कर इसका जायजा ले रहे हैं.
इसी क्रम में उपायुक्त ने घाटशिला प्रखंड अंतर्गत सुदूर बुरूडीह गांव का भ्रमण कर मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने मौके पर मौजूद लोगों को मास्क का प्रयोग करने और नियमित अंतराल में अपने हाथों को साफ पानी और साबुन से धोने के प्रति जागरूक किया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री दीदी किचन के संचालकों से कहा कि वे भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए ही खाना परोसें और खुद भी मास्क पहनें, साथ ही दूसरों के भी इसके प्रति जागरूक करें. उपायुक्त ने लाभुकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि वैसे जरूरतमंद जो मुख्यमंत्री दीदी किचन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन्हें अपने माध्यम से भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. वहीं, मौके पर ग्रामीणों ने चापाकल खराब होने के विषय में उपायुक्त को अवगत कराया, जिसपर उन्होंने पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर दो दिनों के अंदर चापाकल ठीक करा देने की बात कही.