जमशेदपुरः जिला प्रशासन कोरोना वायरस से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला इस मामले पर अपने स्तर से नजर बनाए हुए हैं. वहीं, डीसी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने शहर के बस एसोसिएशन, मिनी बस एसोसिएशन और ऑटो संघ के प्रतिनिधियों को सतर्कता बरतने के कई दिशा-निर्देश दिए हैं. सभी सवारी को बैठाने से पहले वाहन की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सवारियों को एक मीटर की दूरी पर बैठाने हेतू निर्देशित किया है.
कोरोना इफेक्टः शहर से बाहर जाने वाली बसों पर परिवहन विभाग की नजर, डीसी ने दिए निर्देश - DC directives to keep an eye on the transport department out of the city
कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश में है. डीसी ने इस मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी को भी विशेष निर्देश दिए हैं.
![कोरोना इफेक्टः शहर से बाहर जाने वाली बसों पर परिवहन विभाग की नजर, डीसी ने दिए निर्देश DC directives to keep an eye on the transport department out of the city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6479005-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें-निर्भया के दोषियों को फांसी, जमशेदपुर की बेटियों ने कहा 7 साल की जगह 7 मिनटों में होनी चाहिए थी फांसी
जिला परिवहन पदाधिकारी ने डबल सीट पर एक ही यात्री को बैठाने की बात कही है और ऑटो के पीछे वाली सीट में सवारियों के बीच एक मीटर की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने इंटर स्टेट बस के संचालकों को एक पंजी संधारण करने का निर्देश दिया है, जिसमें सवारियों का नाम, पता, फोन नंबर दर्ज हो और जिस ट्रेवल्स एजेंसी से टिकट बुक हुआ है उसकी जानकारी रहनी चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. बस साफ-सफाई का ध्यान रखना है और सरकार की ओर से जारी नियम का पालन करना जरूरी है.