जमशेदपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी अपने घर लौट रहे हैं. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम के प्रवासियों को राज्य के दूसरे जिले में ट्रेन से पहुंचाने के उपरांत बस से जमशेदपुर लाया जा रहा है, जहां सभी के स्वाब का सैंपल लोयोला स्कूल में जांच के लिए लिया जा रहा है.
बता दें कि तमिलनाडु से स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर टाटानगर पहुंची. जहां मजदूरों को बस के जरिए दूसरे जिलों में भेजा गया. लेकिन मजदूरों को दूसरे जिले में भेजने से पहले लोयोला स्कूल में मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य जांच कराई गई. वहीं, अन्य शहरों से भी प्राइवेट वाहन से शहर पहुंचने वाले लोगों का मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग कराया गया. इस दौरान डीसी रविशंकर शुक्ला और वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने लोयोला स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सात ही मेडिकल टीम और प्रतिनियुक्त अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.