जमशेदपुरः मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले सहित राज्य के अन्य जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफान और वज्रपात होने की संभावना है. इसे देखते हुए जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
डीसी ने दिए निर्देश
इसके अलावा उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है और किसी भी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने की बात कही है. साथ ही आंधी-तूफान के कारण किसी भी सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित ना हो उस पर भी नजर रखे जाएंगे. जिले के उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम होने पर अपने घरों से नहीं निकलने की कोशिश करें. इसके अलावे कुछ दिशा निर्देश भी उन्होंने लोगों के लिए जारी किया है.
और पढ़ें-बिहार चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा, पार्टी के कहने पर जरूर जाउंगा प्रचार करने: बन्ना गुप्ता
लोगों के लिए जारी दिशा-निर्देश