झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DC ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिलाया शपथ, कहा- कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान - जागरूकता अभियान

पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया है. जिला उपायुक्त ने कहा है कि बेटियों की सुरक्षा, समानता शिक्षा का संदेश देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

DC administered oath of Beti Bachao Beti Padhao
शपथ दिलाते हुए डीसी

By

Published : Jan 26, 2020, 6:16 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत जिला में कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, कन्याओं को सुरक्षा और शिक्षित करने की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियानचलाया जा रहा है.जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अपने कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिला कर हस्ताक्षर कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.

देखें पूरी खबर

मौके पर उप विकास आयुक्त, विशिष्ट अनुभा जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और अपर उपायुक्त मौजूद रहे.

ये भी देखें-दुमका में सीएम ने स्विमिंग पूल का किया उद्घाटन, कहा- चुनौतियों को अवसर में बदलकर झारखंड का विकास करना है

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बेटी को बचाने और पढ़ाने का शपथ दिलाकर यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों को बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का संदेश दिया जा सके, जिससे यह अभियान सफल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details