जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत जिला में कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, कन्याओं को सुरक्षा और शिक्षित करने की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियानचलाया जा रहा है.जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अपने कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिला कर हस्ताक्षर कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.
मौके पर उप विकास आयुक्त, विशिष्ट अनुभा जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और अपर उपायुक्त मौजूद रहे.