झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में कॉर्पोरेट पुरुष अवार्ड समारोह, डीबी सुन्दरा रमण और अशोक भालोटिया किए गए सम्मानित - corporate award function in jamshedpur

जमशेदपुर सिटीजन फोरम ने कॉर्पोरेट पुरुष अवार्ड समारोह का आयोजन किया. समारोह में कई समाजिक संगठन के प्रतिनिधि, उद्योगपति सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे.

corporate purush award in jamshedpur
corporate purush award in jamshedpur

By

Published : Apr 17, 2022, 2:15 PM IST

जमशेदपुर: साकची स्थित होटल कैनेलाइट के सभागार में कॉर्पोरेट पुरुष अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जमशेदपुर सिटीजन फोरम द्वारा आयेजित किया गया. मौके पर व्यापक स्तर पर काम करने के लिए राॅ मेटेरियल्स टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डीबी सुन्दरा रमण को दिया गया. जबकि छोटे स्तर पर काम करने के लिए आदित्यपुर इंडस्ट्री रियल एरिया के पूर्व अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ कॉमर्स और भालोटिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन अशोक भालोटिया को पुरुष अवार्ड से नवाजा गया.


इसे भी पढ़ें:रतन टाटा को असम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा गया

प्रदूषण मुक्त माहौल के लिए हो रहा वृक्षारोपण:राॅ मेटेरियल्स टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डीबी सुन्दरा रमण ने कहा कि टाटा स्टील का सामुदायिक विकास केन्द्र पर्यावरण के मद्देनजर बेहतर कार्य करता है. प्रदूषण और जलवायु पर अधिक ध्यान देता है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए टाटा स्टील का सामुदायिक विकास केंद्र काफी सराहनीय कार्य करती है. प्रदूषण मुक्त माहौल बनाने के लिए टाटा स्टील माइनिंग और कोलियरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान चला रहा है.

समाज और नागरिकों की समस्याओं के लिए काम करना नेक:समारोह में मौजूद टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर सिटीजन फोरम के लोग जो भी नागरिक सुविधाओं के लिए टाटा स्टील प्रबंधन को पत्र लिखकर जानकारी देती है, टाटा प्रबंधन उनके सुझाव को प्राथमिकता के आधार पर लेती है. साथ ही इन सुझावों पर अमल करने का प्रयास भी करती है. उन्होंने कहा कि समाजिक कार्य करना और नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया जाना काफी नेक काम है. टाटा प्रबंधन जमशेदपुर सिटीजन फोरम की हर एक पहलू पर चिंतन करने और उसके सुझाव पर प्राथमिकता देते हुए विचार करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details