जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली एक रिटायर्ड टीचर प्यारी कश्यप साइबर ठगी का शिकार हुई है. साइबर अपराधियों ने पीड़िता के चेक का क्लोन कर उसके बैंक अकाउंट से 9 लाख रुपये की निकासी कर ली है. इस मामले में पीड़िता ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता का बैंक अकांउट जमशेदपुर के साकची स्थित एसबीआई बैंक में है. बुधवार को पीड़िता जब बैंक पैसा निकालने गई तो उसे पता चला कि 21 अक्टूबर को उसके खाते से 9 लाख रुपये रांची के केनरा बैंक के रातू ब्रांच से चेक के माध्यम से निकाला गया है. पीड़िता ने बताया कि उसके खाते में केवाईसी अपडेट नहीं है, जिसके लिए उसे बैंक से केवाईसी अपडेट कराने के कहा गया था. बावजूद उसके अकाउंट से फर्जी चेक के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं.