झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर के एमजीएम में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन सेवा शुरू, मंत्री ने कहा- केंद्र सरकार की निर्धारित दर पर होगी जांच - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर के एमजीएम में पीपीपी मोड पर शनिवार को सीटी स्कैन सेवा शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीटी स्कैन सेंटर का उद्घाटन किया और कहा कि एमजीएम में बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जायेगी.

MGM of Jamshedpur
जमशेदपुर के एमजीएम में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन सेवा शुरू

By

Published : Jul 2, 2022, 10:52 PM IST

जमशेदपुरः कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन जांच की सुविधा शुरू हो गई है. शनिवार को सीटी स्कैन सेंटर का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क पर जांच होगी. उन्होंने कहा कि कोल्हान के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. इसको लेकर 400 करोड़ रुपये खर्च कर एमजीएम का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

यह भी पढ़ेंःMGM के निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री से महिला ने की अपील, भावुक होकर बन्ना गुप्ता ने खुद किया रक्तदान


बता दें कि झारखंड सरकार के साथ मणिपाल हॉस्पिटल के साथ हुए एमओयू के तहत एमजीएम अस्पताल में पीपीपी के तहत सीटी स्कैन सेवा शुरू की गई है. सीटी स्कैन सेंटर के उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सेंटर में लगाये गए मशीन का निरीक्षण किया. इस सेंटर में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन भी लगाये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पीपीपी मोड पर यह सेवा शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार, सबर जनजाति, आयुष्मान कार्डधारी के साथ साथ पुलिसकर्मियों के लिये यह सेवा निःशुल्क उपलब्थ कराई जायेगी.

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 32 स्लाइस वाला सीटी स्कैन मशीन की जगह 256 स्लाइस वाला मशीन लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एमजीएम 700 बेड वाला अस्पताल बनेगा और मेडिकल सुविधा भी बढ़ाई जायेगी. इसको लेकर चार सौ करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इस मौक पर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक के साथ साथ डॉक्टर सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details