झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Chhath Puja: खरना के दिन बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों ने दिखा उत्साह - जमशेदपुर समाचार

जमशेदपुर में छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखी गई. बाजारों में पूजन सामग्री के कीमतों में वृद्धि से लोग थोड़ा परेशान रहे. पिछले बार की तुलना में नारियल के दाम समान्य रहे. लेकिन अन्य फलों के दामों में कुछ वृद्धि देखी गई.

ETV Bharat
फलों के दामों में बढ़ोतरी

By

Published : Nov 9, 2021, 9:04 PM IST

जमशेदपुर: आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है. आज खरना है. जमशेदपुर के बाजार फलों और पूजन समाग्री के साथ सज गया है. वहीं झारखंड सरकार ने कोविड-19 गाइडलाइन में भी छठ पूजा को लेकर ढील दी है. जिसका असर आज बाजारों में देखने को मिला है. मंगलवार को जमशेदपुर के बाजारों में पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई. वहीं लोग महंगाई से भी थोड़ा परेशान दिखे. पिछले बार की तुलना में नारियल के दर समान्य रहे. लेकिन अन्य फलों के दामों में कुछ वृद्धि देखी गई.

इसे भी पढे़ं: Chhath Puja: छठ महापर्व में इस तरह तैयार होता है खरना का महाप्रसाद, जानें क्या है महत्व


फल दुकानदारों के मुताबिक पिछले बार की तुलना में इस बार फलों के दामों में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है. दुकानदार ने बताया कि नारियल पिछले साल 150 रुपये तक बिका था. लेकिन इस बार 30 रुपये में भी नारियल उपलब्ध है. जहां केला की कांदी पिछले साल 500 रुपये से अधिक में बिक रहा था. वो इस बार 300 रुपये में उपलब्ध है. वैसे अन्य फल के दामों में 20-30 रुपये की बढोतरी हुई है. वहीं दीया बेचने वाले ने बताया कि दीया पिछले बार की तरह इस बार भी 12 रुपये दर्जन बिक रहे हैं. बाजारों में सूप 30-80 रुपये तक में बिक रहा है और डलिया 80-200 रुपये तक उपलब्ध है.

देखें पूरी खबर
फलो के दाम इस प्रकार हैं
फल कीमत
सेव 80 -250 रुपये प्रति किलो
पानी फल 40 रुपये किलो
संतरा 60-100 रुपये किलो
नासपति 160-240 रुपये प्रति किलो
अंगूर 200 रुपये किलो
केला 350-600 रुपये कांदी
डाब नींबू 40-50 रुपये प्रति पीस
नारियल 30-60 रुपये पीस
सूप 30-80 रुपये पीस
डलिया 80-200 रुपये प्रति पीस
गन्ना 30-60 रुपये प्रति पीस
पूजन सामग्री 20 रुपये प्रति पैकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details