जमशेदपुर: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के मोती वाड़ा गांव में बेखौफ अपराधियों ने बंसल सेल कॉर्पोरेशन के प्रोपराइटर को गोली मार दी. आनन-फानन में प्रोपराइटर को टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
गोलीकांड के बाद TMH में कराया गया भर्ती सिर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार, बंसल सेल कॉर्पोरेशन के प्रोपराइटर पवन अग्रवाल को दो अपराधियों ने सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय थाना को मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
बताया जाता है कि पुलिस बंसल सेल के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. वहीं घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात अपराधी बाइक से आए थे. तभी पवन अग्रवाल अपने मजदूरों से ऑफिस का शटर लॉक करवा रहे थे.
ये भी पढ़ें-रांची-टाटा NH निर्माण मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई
पुलिस जांच में जुटी
इसी दौरान बाइक पर अपराधी पहुंचे और गोली मार फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.